विक्की जैन का कमाल, पहले हुई बिग बॉस को जलन, अब अंकिता को लगी मिर्ची, छोड़ देंगी शो?

18 Oct 2023

Credit: अंकिता लोखंडे इंस्टाग्राम 

15 अक्टूबर से बिग बॉस 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो शुरू होते ही टीवी कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते में दरार भी आने लगी है.

विक्की से परेशान हुईं अंकिता

विक्की शो में आकर दूसरों को वक्त देते दिख रहे हैं, लेकिन उनके पास अपनी वाइफ के लिए समय नहीं है. ये बात अंकिता को काफी बुरी लग रही है. 

अंकिता, ईशा मालवीय से कहती हैं- मुझे शो से अच्छी फीलिंग नहीं आ रही है. मैं शो छोड़कर घर जाना चाहती हूं. विक्की को देखो नए लोग मिल गए, तो वो मुझे भूल गया. 

'इसकी यही आदत है. नए लोगों से मिलता है, तो पुरानों को भूल जाता है. इसको ही गेम रखो. ये बेस्ट कंटेस्टेंट है. मैं इस गेम के लिए नहीं बनीं हूं. मुझे लगता है कि मैं इस इंडस्ट्री की ही नहीं हूं.'

 इस पर ईशा कहती हैं- विक्की भाई सबको कह रहे हैं जो मोमेंट अंकिता की जिंदगी में 17 साल पहले आया था. आज वही पल मेरी जिंदगी में आया है. जवाब में अंकिता कहती हैं- हां तो मैंने अपनों को नहीं छोड़ा था.

'मैं जिंदगी में ऐसी लड़़की रही हूं जो सबको लेकर चली हूं. अगर आज विक्की यहां है, तो मैं उसे लेकर चली हूं इसलिए. पर तुम ऐसे ही हो. तुम्हे इस शो से सीखना चाहिए कि नए लोगों के आने से पुरानों को नहीं भूला जाता.'

'मैं उसकी पत्नी हूं. पर वो मुझे हल्के में रहा है. अगर मैंने ये करना शुरू कर दिया. तो ये चीज उसे परेशान करेगी.' 

'मैं उसकी पत्नी हूं. पर वो मुझे हल्के में रहा है. अगर मैंने ये करना शुरू कर दिया. तो ये चीज उसे परेशान करेगी.' 

अंकिता की बातों से साफ पता चल रहा है कि  शो में विक्की की पॉपुलैरिटी से उन्हें परेशानी होने लगी है. इससे पहले बिग बॉस भी विक्की को मस्ती-मजाक के लिए फटकार लगा चुके हैं. 

विक्की घर में काफी एक्टिव दिख रहे हैं. कंटेस्टेंट संंग उनका बॉन्ड भी अच्छा दिख रहा है. दिलचस्प बात ये है कि बड़े-बड़े एक्टर्स की मौजदूगी के बीच विक्की लोगों पर अपनी गहरी छाप छोड़ते दिख रहे हैं. 

क्या विक्की की बढ़ती पॉपुलैरिटी ही अंकिता और बिग बॉस को अखरने लगी है?