मां बनना चाहती है 38 साल की एक्ट्रेस, कब करेंगी प्रेग्नेंसी प्लान? बोलीं- रियलिटी शो में...

19 OCT 2023

Credit: Instagram

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन संग बिग बॉस 17 में शामिल हुई हैं. शो में एक्ट्रेस से ज्यादा उनके पति छाए हुए हैं. 

मां बनना चाहती है एक्ट्रेस 

शो में घरवालों से बात करते हुए अंकिता ने बताया कि वो पति संग बिग बॉस में क्यों आई हैं. इसके साथ उन्होंने फैमिली प्लानिंग को लेकर भी बात की. 

अंकिता ने कहा कि इस साल वो बिग बॉस करने के लिए सिर्फ अपने पति विक्की की वजह से ही राजी हुई हैं.

एक्ट्रेस बोलीं- विक्की इस शो को फॉलो करते हैं. वो हमेशा से इसका हिस्सा बनना चाहते थे. इसलिए हम इस शो में आए.

अंकिता ने कहा कि वो लोग इस साल शो में इसलिए भी आए हैं, क्योंकि अगले साल वो बेबी प्लान कर सकते हैं.

38 साल की अंकिता लोखंडे ने इंडिया टुडे संग बातचीत में भी ये कंफर्म किया था कि बिग बॉस से निकलने के बाद वो बेबी प्लान करेंगी. 

विक्की और अंकिता के रिश्ते की बात करें तो गेम में उन दोनों के बीच दूरियां बढ़ रही हैं. अंकिता को लगता है कि विक्की ने उन्हें शो में अकेला छोड़ दिया है. 

अंकिता शो में रोती हुई दिखीं. उन्होंने नम आंखों के साथ विक्की से कहा- तुम इस रिश्ते को बहुत लाइटली ले रहे हो. 

तुमने आते वक्त बोला था कि हम साथ रहेंगे. हम दोनों कहीं नहीं हैं. बिग बॉस में अब मेरे पास सपोर्ट नहीं है. अंकिता के रोने पर फिर विक्की ने पत्नी से माफी मांगी और उन्हें संभाला. अब अंकिता और विक्की का रिश्ता क्या मोड़ लेता है, ये देखना दिलचस्प होगा.