पापा बनना चाहते हैं विक्की जैन, अंकिता ने कर ली सारी प्लानिंग, बोलीं- जब बच्चे होंगे तब...

10 May 2024

Credit: Instagram

अंकिता लोखंडे टेलीविजन की बड़ी स्टार हैं. बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी पहले से दोगुनी हो चुकी है.

अंकिता-विक्की ने की बच्चों की प्लानिंग

अंकिता के साथ लोग उनके हसबैंड विक्की जैन को भी जानने लगे हैं. विक्की और अंकिता जब भी साथ दिखते हैं, उनसे एक ही सवाल पूछा जाता है कि वो पेरेंट्स कब बन रहे हैं?

न्यूज 18 को दिये इंटरव्यू में अंकिता ने मदरहुड को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि 'मैं और विक्की बच्चों के बारे में बात करते रहते हैं. बच्चे हमारे रिश्ते का भविष्य हैं.' 

'कभी ना कभी तो बच्चे होंगे, लेकिन कब होंगे वो अभी नहीं कह सकती. जब भी कोई मुझसे बच्चों के बारे में बात करता है, तो अच्छा लगता है.'

अंकिता कहती हैं कि 'मैंने और विक्की ने बच्चों के साथ अपने फ्यूचर की तैयारी भी कर ली है. मैं बच्चों के साथ बहुत सारी यादें बनाना चाहती हूं.' 

'मैं हर एक लम्हे का वीडियो बनाऊंगी, ताकि जब हम बूढ़े हों और हमारे बच्चे वो वीडियोज देखें, तो सोचे अच्छा हमारे मम्मी-पापा ऐसे थे. ये बहुत मजेदार होने वाला है.' 

'यही वजह है कि मैं हर त्योहार मनाती हूं, जिसमें सभी परिवारवाले और दोस्त शामिल होते हैं. ताकि जब 20 साल बाद हमारे बच्चे उन चीजों को देखें, तो सोचें कि हमने अपनी जिंदगी को जिया है.' 

अंकिता कहती हैं कि 'मैं विक्की को हमारी पुरानी तस्वीरें भेजती रहती हूं. मेरी याददाश्त काफी तेज है. मैं सारी यादों को ईमेल में सेव करके रखूंगी.'

'जब मेरे बच्चे 18 साल के हो जाएंगे, तो उन्हें ईमेल का पासवर्ड दे दूंगी, ताकि उनके पास देखने के लिये बहुत सारी चीजें हों. मैंने अपनी शादी का वीडियो भी कई बार देखा है, जब भी फेरे देखती हूं, रोना आ जाता है.' 

यहां नोटिस करने वाली बात है कि आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी बेटी राहा को हर रोज ईमेल भेजती हैं. जब वो बड़ी होगी, तो उसे पता चलेगा कि मैं उससे कितना प्यार करती हूं.

अंकिता भी ईमेल में चीजें सेव करने की बात कर रही हैं. ऐसा लग रहा है कि बच्चे होने के बाद वो आलिया को कॉपी करने वाली हैं.