6 हजार करोड़ का है अंकिता-विक्की का आलीशान घर? 'तहलका' ने दिखाई झलक

2 Jan 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है. पर बिग बॉस में बनी कंटेस्टेंट्स की दोस्ती-यारी अब भी चालू है. शो में एक बॉन्ड विक्की जैन और सनी आर्या उर्फ तहलका का भी बना था. 

विक्की के महल में तहलका 

बिग बॉस फिनाले से पहले तहलका अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर पहुंचे थे. अंकिता-विक्की का घर देखने के बाद तहलका सरप्राइज हो गए.

उन्होंने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए फैंस को घर के अंदर का शानदार नजारा दिखाया है.

तहलका कहते हैं- दोस्तों ये देखिये विक्की भईया का 6 हजार करोड़ का घर. अंबानी हाउस के बाद मुंबई ये सबसे बड़ा और महंगा घर है.  

'विक्की भईया का घर इतना बड़ा है कि एक दिन में पूरा व्लॉग नहीं दिखाया जा सकता है. घर में होम थिएटर, तीन स्विमिंग पूल हैं.'

तहलका कहते हैं 'विक्की भईया ने सच में बहुत बड़ा घर बना हुआ है. बहुत ही आलीशान है. एक-एक चीज काफी लग्जरी है.'

उन्होंने फैंस से वादा किया कि वो तीन छोटे-छोटे व्लॉग में विक्की और अंकिता के घर का टूर कराएंगे.

तहलका की तरह फैंस भी अंकिता-विक्की का घर देखकर सरप्राइज रह गए हैं. फैंस का कहना है कि वाकई इनका घर फाइव स्टार होटल जैसा है.

वहीं कई लोग कमेंट में विक्की जैन से उनके आलीशान घर की कीमत पूछ रहे हैं. कुछ लोगों ने तहलका से घर का पूरा वीडियो पोस्ट करने की डिमांड की है.