फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
16 जनवरी 2023
अंकिता का पति संग रोमांस, फैन्स बोले- क्यों इतना शो ऑफ?
अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन रोमांस का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
मकर संक्राति के मौके पर अंकिता लोखंडे ने पति संग खिंचवाई कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर कीं.
इन फोटोज में अंकिता और विक्की हंसते-खिलखिलाते और एक दूसरे की नजरों में नजरें डालते दिख रहे हैं.
लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को अंकिता और विक्की का ये रोमांटिक अंदाज पसंद नहीं आ रहा है.
यूजर्स का कहना है कि बिना फोटोशूट के भी त्योहार मनाया जा सकता है.
कुछ यूजर्स का कहना ये भी है कि अंकिता हमेशा शोऑफ करती हैं. उन्हें कुछ तो प्राइवेट रखना चाहिए.
कई फैंस अंकिता की मराठी स्टाइल साड़ी को बेहद पसंद कर रहे हैं और उनके लुक की खूब तारीफ हो रही है.
इससे पहले अंकिता लोखंडे को नाचते हुए देखा गया था. तब भी यूजर्स उन्हें देखकर खुश नहीं थे.
Heading 2
अंकिता और विक्की ने 14 दिसंबर 2021 को शादी की थी. सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था.
Heading 2
ये भी देखें
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...
6 बच्चों का पापा बनेगा यूट्यूबर? दूसरी पत्नी भी देगी गुडन्यूज, पायल बोलीं- दर्जन बच्चे चाहिए
पहले ही दिन Bigg Boss में हलचल, आपस में भिड़े घरवाले, कुनिका ने जमाया रौब-हीरोगिरी...