25 Aug 2024
Credit: Ankita Lokhande
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पति के साथ मिलकर 4BHK अपार्टमेंट खरीदा है. दरअसल, ये घर दोनों ने शादी के बाद खरीदा था.
इसका इंटीरियर अंकिता और विक्की ने मिलकर किया है. अंकिता को व्हाइट कलर बहुत पसंद है जो शांति का भी प्रतीक माना जाता है.
ऐसे में अंकिता ने घर की थीम व्हाइट रखी और इसका नाम 'व्हाइट हाउस' रखा. इसमें 4 बेडरूम हैं. पूजा का रूम है, किचन और 4 बालकनी हैं.
मेन डोर पर अंकिता और विक्की के नाम का सिम्बल बना है. एक बड़ा सा हॉल कमरा है, जिसे स्नूकर की टेबल से दो हिस्सों में डिवाइड किया हुआ है.
अंकिता ने जूम टीवी को हाउस टूर देते हुए बताया कि दो गेस्ट रूम हैं और दो नॉर्मल रूम्स हैं. साथ ही ड्रेसिंग एरिया को अलग से बनाया गया है.
विक्की को स्नूकर खेलना बहुत पसंद है, इसलिए टेबल को हॉल में रखा है. घर में मौजूद हर चीज पर बहुत सोच-विचार करके काम किया गया है.
हालांकि, अंकिता के पास खुद का 5BHK घर है, लेकिन शादी के बाद वो विक्की के साथ एक और घर बनाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने ये घर बनाया.