10 April 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के लड़ाई झगड़ों को हर किसी ने देखा है. उनके तलाक लेने तक की खबरें आने लगी थीं.
हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. कपल साथ में है. दोनों एकसाथ म्यूजिक वीडियो 'ला पिला दी शराब' में नजर आए. उनकी केमिस्ट्री दमदार लगी.
रियलिटी शो से बाहर आने के बाद लड़ने झगड़ने वाले विक्की-अंकिता एक दूसरे पर प्यार बरसाते दिखे. फिर चाहे इंस्टा पोस्ट हो या पब्लिक अपीयरेंस.
लेकिन हाल ही में मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में दोनों का रिश्ता बिग बॉस मोड में दिखा. लाइव इंटरव्यू के दौरान विक्की ने इशारों में अंकिता पर तंज कसा.
दोनों फिर से लड़ते झगड़ते दिखे. फिर सफाई में अंकिता ने कहा उनकी केमिस्ट्री, उनका प्यार ही ऐसा है. उनका लड़ना ही प्यार है.
विक्की के रोमांटिक ना होने पर अंकिता और उनमें बहस हुई. विक्की ने कहा- 24 घंटे रोमांटिक बातें कौन कर सकता है.
अंकिता ने कहा मैं ऐसा कर सकती हूं. अगर मुझे वैसा रिस्पॉन्स मिलेगा तो. फिर विक्की बोले- लोगों ने देखा है.
आपने भी ऐसी कोई बातें नहीं की हैं रियलिटी शो में. ऐसा है आप आइने के सामने खड़े हो जाओ तो ही आपको ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा.
अंकिता ने पति संग काम करने पर खुशी जताई. मगर विक्की ने इशारों में कहा साथ काम करने से पार्टनर पर नजर भी नहीं रखनी पड़ती है.
अंकिता और विक्की की ये नोकझोंक देखने के बाद लोगों का कहना है- वे लवी डवी होने का नाटक करते हैं. उनका रोमांस फेक है.