7 Mar 2025
Credit: Ankita/Vicky
कुकिंग-कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ 2' में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करती नजर आ रही हैं. दोनों इससे पहले वाले सीजन में भी थे.
हाल ही में दोनों अंकिता के घर इंदौर गए. एयरपोर्ट पर दोनों की मुलाकात शेफ हरपाल से हुई. इंदौर पहुंचकर कपल सिटी में कई सारी जगह भी गया.
इस दौरान अंकिता अपने कजिन से एक मजेदार बातचीत भी करती नजर आईं. अंकिता ने विक्की से कहा- बेबी, हमें काउंसलर मिल गया है. नीति दीदी हमारी काउंसलिंग कर देंगी.
"हम कपल काउंसलिंग लेंगे." इसपर विक्की इनकार करते हैं और कहते हैं कि हमें नहीं, सिर्फ तुझे जरूरत है काउंसलिंग की. अंकिता कहती हैं कि यही तो दिक्कत है.
"विक्की को लगता है कि वो परफेक्ट है. पर ऐसा नहीं है विक्की." विक्की कहते हैं कि परफेक्ट नहीं हूं, लेकिन मेरा दिमाग सही है.
अंकिता कहती हैं कि मुझे लगता है कि मेरा दिमाग तुझसे ज्यादा सही है. मैं तुझे झेल नहीं पा रही हूं. झगड़ा हो जाएगा, रहने देते हैं.