अंकिता-विक्की का फार्महाउस, उगाते हैं खुद के फल-सब्जियां, फैन्स बोले- लाइफ हो तो ऐसी

20 Apr 2025

Credit: Ankita Lokhande

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हाल-फिलहाल में ही यूट्यूब व्लॉगिंग शुरू की है. हालांकि, कई रियलिटी शोज का भी ये हिस्सा रह चुकी हैं.

अंकिता ने दिखाई झलक

आजकल पति विक्की जैन संग 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रही हैं. विक्की के साथ अंकिता, ससुराल गई हुई हैं. अंकिता की ससुराल बिलासपुर, छत्तीसगढ़ की है. 

अंकिता ने यूट्यूब पर नया व्लॉग शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस ने फार्महाउस की झलक दिखाई है. साथ ही सास के साथ मजेदार बातचीत की भी कुछ झलकियां दिखाई हैं. 

अंकिता ने बताया है कि वो जब भी ससुराल आती हैं तो घर की उगी सब्जियां और फल खाती हैं. फार्महाउस में हर तरह की सब्जी उगाई जाती है. 

चीकू, अनार, ब्रॉकली, ड्रमस्टिक्स, लौकी, हर चीज फार्महाउस में उगाई जाती है. इसके अलावा फार्महाउस के अंदर बड़ी सा गौशाला भी है.

बिना मिलावट वाला दूध, दही वो खाती हैं. अंकिता ने परिवार वालों के साथ-साथ फार्महाउस में रहने वाले स्टाफ से भी इस दौरान बातचीत की.