बाथरोब में अंकिता-विक्की, बाथरूम में ऑन किया कैमरा, बनाया वीडियो और फिर...

8 Feb 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन साथ में क्वालिटी टाइम बिताते दिख रहे हैं. 

 वेकेशन पर अंकिता-विक्की 

अब अंकिता-विक्की वेकेशन के लिए जोधपुर की सैर पर निकल गये हैं, जहां उन्होंने रहने के लिए उम्मेद भवन पैलेस को चुना है.

उम्मेद भवन, राजस्थान के महंगे और शाही होटल में से एक है. जहां कई सेलिब्रिटी सात फेरे लेकर जन्मों तक साथ रहने का वादा भी कर चुके हैं.

वहीं अंकिता लैविश होटल में वेकेशन एंजॉय करती दिख रही हैं. उन्होंने होटल का इनसाइड वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में उन्होंने उम्मेद भवन पैलेस की खूबसूरती की झलक दिखाई है. अंकिता-विक्की ने होटल के बाथरूम का इनसाइड वीडियो भी शेयर किया है.

वीडियो में कपल बाथरोब में दिखाई दे रहा है. विक्की फोन लेकर वीडियो बना रहे हैं. होटल स्टाफ ने कपल के लिए बाथटब को गुलाबों से सजाया हुआ है.

कपल के चेहरे की खुशी और एक्साइटमेंट बता रहा है कि बिग बॉस के घर में रहने के बाद वो इस वेकेशन को यादगार बनाने वाले हैं.