29 Jan 2024
Credit: Instagram
अंकिता लोखंडे टेलीविजन की जानी-मानी और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. बिग बॉस हाउस में अंकिता पावरफुल गेम खेलते हुए दिखीं. वो बात और है कि ट्रॉफी उनके घर नहीं आ पाई.
खैर बिग बॉस खत्म हो चुका है. इसलिए आगे बढ़ते हुए एक्ट्रेस के आलीशान घर की ओर रुख करते हैं. मुंबई में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन लग्जरी घर के मालिक हैं.
कपल मुंबई के पॉश इलाके में 8BHK वाले भव्य अपार्टमेंट रहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है.
अंकिता-विक्की रॉयल लाइफ जीते हैं ऐसे में उन्होंने अपने घर को ऑल व्हाइट थीम से सजाया है, जो देखने में बिल्कुल महल जैसी फीलिंग देता है.
एक्ट्रेस के घर का लिविंग एरिया बेहद शानदार है, जहां उन्होंने मेहमानों के बैठने के लिए व्हाइट कलर के सोफे लगाये हुए हैं.
अंकिता-विक्की का घर 19वें फ्लोर पर है, जहां से मायानगरी मुंबई का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. कपल ने घर को खूबसूरत बनाने के लिए जगह-जगह वॉल हैंगिंग लगाई हैं.
अंकिता-विक्की ने घर को इस तरह तैयार किया है, जहां वो आराम से प्रोफेशनल फोटोशूट भी करा सकते हैं.
घर का बाथरूम भी इतना ही खूबसूरत और लग्जरी है. यहां शावर के साथ बाथटब भी लगा है, जिसे देखकर आप होटल समझने की गलती कर सकते हैं.
वुडन फ्लोर और प्लांट्स के साथ बालकनी में एलईडी लाइट से सजाया गया है. फेरी लाइट्स और कई डेकोरेटिव आइटम्स भी रखे गए हैं, जो घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.