'सुशांत का नाम इस्तेमाल कर रहीं अंकिता', नाराज फैन्स बोले- अब पति पर ध्यान दो

21 Nov 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस सीजन 17 में अंकिता लोखंडे छाई हुई हैं. लेकिन उनके गेम का एक पहलू लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.

ट्रोल हुईं अंकिता लोखंडे

शो में कई दफा अंकिता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र किया है. उनकी बात करते हुए अंकिता रोई भी हैं.

मगर अंकिता का यूं शो में बार-बार सुशांत का नाम लेना कईयों को पसंद नहीं आ रहा है. लोगों का कहना है एक्ट्रेस पब्लिसिटी और सिम्पेथी के लिए सुशांत का नाम ले रही हैं.

बीचे एपिसोड में भी अंकिता लोखंडे ने सुशांत की मौत पर बात की थी. उन्होंने मुनव्वर फारुकी संग बातचीत में बताया था क्यों वो सुशांत के अंतिम संस्कार में नहीं गई थीं.

अंकिता ने मुनव्वर संग बातचीत में बताया कि वो जानती हैं सुशांत के साथ असलियत में क्या हुआ था. क्यों उनकी मौत हुई. लेकिन वो इस बारे में बात नहीं करना चाहतीं.

एक्ट्रेस का ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स अंकिता को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब बस हो गया. सुशांत के नाम पर सिम्पेथी लेना बंद करो.

एक यूजर ने लिखा- अंकिता अभी भी सुशांत के नाम पर सिम्पेथी ले रही है. हम सब इसके बारे में जानते हैं. शख्स का कहना है- इनकी नीयत तो अच्छी नहीं लग रही.

ankita

दूसरे ने लिखा- अंकिता शो के लिए सुशांत के नाम का इस्तेमाल कर रही है. उन्हें मालूम है सुशांत का नाम लेने से पूरे सीजन सिम्पेथी और सपोर्ट मिलेगा.

यूजर का कहना है- जब रिया ने सुशांत के बारे में बात की तो इन्हीं लोगों ने कहा सिम्पेथी ले रही है. अब अंकिता भी वही कर रही है. इसे कहते हैं डबल स्टैंडर्ड.

वहीं फैंस भी अंकिता के सपोर्ट में आ गए हैं. उनका कहना है अंकिता ने सुशांत का नाम लिया क्योंकि मुनव्वर ने पहले जिक्र किया था. अंकिता ने हमेशा सुशांत को सपोर्ट किया था.

दूसरे ने लिखा- अंकिता वो इंसान है जिसने सुशांत के लिए न्याय मांगा. वो कभी सुशांत के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगी. अंकिता खुद में बड़ी स्टार हैं.

अंकिता को लेकर हेटर्स और फैंस के बीच बहस छिड़ी हुई है. आपको क्या लगता है एक्ट्रेस सुशांत का नाम लेकर सिम्पेथी ले रही हैं?