मुनव्वर संग बातचीत से रोका, अंकिता ने मनारा को दी गाली, यूजर्स बोले- ये कैसी संस्कारी बहू?

18 JAN 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस में फिनाले से पहले खूब हंगामा हो रहा है. बीते एपिसोड में मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच बहसबाजी देखने को मिली.

मनारा-अंकिता की लड़ाई

विक्की जैन और मुनव्वर फारुकी की लड़ाई के बीच अंकिता और मनारा का झगड़ा भी हो जाता है. अंकिता मुनव्वर से बात करने की कोशिश करती हैं.

लेकिन मनारा बीच में खड़ी हो जाती हैं. वो अंकिता को मुनव्वर के सामने नहीं जाने देती हैं. इससे नाराज अंकिता मनारा को पागल बुलाती हैं.

इस दौरान अंकिता लोखंडे मनारा को गाली देती हैं. हालांकि आधी गाली बोलकर वो रुक जाती हैं.

अंकिता का ये जेस्चर देखने के बाद सोशल माीडिया पर एक्ट्रेस को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. उन्हें संस्कारी इमेज याद दिलाई.

एक यूजर ने लिखा- ये अंकिता ने क्या कहा, क्या ये पवित्र रिश्ता की बहू है? दूसरे ने कहा- इसने गाली दी फिर रुक गई, बड़ी पवित्र और संस्कारी बहू है.

यूजर ने अंकिता लोखंडे को बदतमीज बताया. लोगों का कहना है ये अंकिता की रियलिटी है जिसे वो शो में दिखाती नहीं हैं.

अंकिता की शो में इन दिनों मुनव्वर संग लड़ाई चल रही है. अपकमिंग एपिसोड में भी दोनों के बीच झगड़ा होगा.