दोस्त संग रोमांटिक डांस करने पर ट्रोल हुईं अंकिता, नावेद ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कभी-कभी...

1 Feb 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस से बाहर निकलते ही विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने घर पर दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की.

अंकिता के सपोर्ट में नावेद 

अंकिता-विक्की की पार्टी में बिग बॉस फेम नावेद सोल भी शामिल हुए थे. जश्न के माहौल में अंकिता को नावेद के साथ कोजी डांस करते देखा गया. 

नावेद और अंकिता का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. क्योंकि बिग बॉस हाउस में अंकिता ने पति को लेकर काफी पजेसिव व्यवहार दिखाया था.

इसलिए नावेद के साथ रोमांटिक डांस करने के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. अब इस पर नावेद ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है.

दोस्त अंकिता का सपोर्ट करते हुए नावेद लिखते हैं- उम्मीद करता हूं कि ये मैसेज थोड़ी पॉजिटिविटी लेकर आएगा. मैं उस डांस वीडियो के बारे में बात करना चाहता था, जो अंकिता-विक्की की पार्टी के बाद चर्चा में है. 

'ऐसा महसूस हुआ कि कुछ हलचल है. इसलिए मैंने अपनी राय रखना ठीक समझा. कभी-कभी डांस सिर्फ एक डांस होता है, हमारा डांस उस पल को एंजॉय करने के बारे में था.' 

नावेद ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये ये बता दिया कि खुशी हो या गम, वो हमेशा अपने दोस्तों के साथ खड़े दिखेंगे.