10 july 2025
Photo Instagram/ @lokhandeankita
टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे समय के साथ बेहद ग्लैमरस हो गई हैं, और उनके फेस पर रेडिएंट ग्लो देखने को मिलता है.
Photo Instagram/ @lokhandeankita
एक्ट्रेस की खूबसूरती की बात की जाए तो समय के साथ-साथ उनके चेहरे का निखार बढ़ता ही चला जा रहा है. बिना मेकअप के भी उनके फेस पर ग्लो देखने ही बनता है.
Photo Instagram/ @lokhandeankita
अंकिता लोखंडे हाल ही में रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में आई थीं. जहां उन्होंने अपने स्किन रूटीन और एंजल हिलींग को लेकर ऐसे खुलासे किए हैं जिन्हे सुनकर आप चौंक जाएंगे.
Photo Instagram/ @lokhandeankita
एक्ट्रेस ने बताया, 'मैंने अपने रूटीन को काफी सुधारा है. सुबह मैं रात को भिगोया हुआ मेथी दाना और दालचीनी का पानी पीती हूं. जिसमें एक चम्मच अजवाइन, जीरा, सौफ पाउडर मिलाती हूं.'
Photo Instagram/ @lokhandeankita
'इसके बाद लहसुन की कली पिसकर, केसर का पानी, शिलाजीत मिला कर गर्म पानी, और विटामिन-सी का कैप्सूल लेती हूं. इसका पूरा ट्रे सुबह मेरे पास आता है. मैं इसे रोजाना करती हूं.'
Photo Instagram/ @lokhandeankita
अंकिता ने बताया, 'इन सभी चीजों की वजह से मेरे अंदर काफी बदलाव आया. ये सब करने के बाद मैं जूस पीती हूं. जिसमें चुकंदर, नारियल पानी, कुछ सीड्स मिले होता है. इन सब से मेरी स्किन-रूटीन पर काफी असर पड़ा है.'
Photo Instagram/ @lokhandeankita
इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने 'मैजिक वॉटर' के बारे में बताया. उन्होंने मेरे पास चांदी का गिलास है. जिसमें में मैं केसर का पानी मिला कर रखती हूं. उसे सुबह सूर्य को दिखाती हूं, और उसे पीती हूं. इससे उन्हें काफी पॉजिटिविटी मिलती है.
Photo Instagram/ @lokhandeankita
अंकिता ने कहा इतना करने के बाद मैं नहा कर आधा घंटा भगवान को देती हूं. जहां मैं रोजाना हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और संकटमोचन पढ़ती हूं. वहां भी मेरा पानी रखा होता है, वो मैं दिनभर पीती हूं.
Photo Instagram/ @lokhandeankita
एक्ट्रेस ने कहा ये उनका रोजाना का रूटीन है, जो मुझे काफी एनर्जी देता है और इसमें ही मेरी ब्यूटी का राज छिपा हुआ है.
Photo Instagram/ @lokhandeankita