31 JAN 2024
Credit: Instagram
इसे कहते हैं किस्मत चमकना. बिग बॉस 17 खत्म हुए दो दिन भी नहीं हुए और अंकिता लोखंडे ने अपने पहले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है.
रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म वीर सावरकर में एक्ट्रेस को कास्ट किया गया है. 22 मार्च 2024 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
भले की अंकिता बिग बॉस की ट्रॉफी ना जीतो हों, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी और स्टारडम में इजाफा ही हुआ है.
एक्ट्रेस फिल्म वीर सावरकर से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी. इस मूवी में अंकिता स्पेशल रोल प्ले करने वाली हैं.
अंकिता ने मूवी वीर सावरकर की झलक शेयर कर कैप्शन में लिखा- इतिहास के पन्ने में खोए लापता लीडर पर रोशनी डालने आ रहे हैं.
बिग बॉस 17 के तुरंत बाद एक नए चैप्टर को शुरू करने जा रही हूं. ये एक्स्ट्रा स्पेशल फीलिंग है.
रणदीप हुड्डा के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होकर ग्रेटफुल फील कर रही हूं. फैंस एक्ट्रेस को जमकर बधाई दे रहे हैं.
अंकिता ने फिल्म मणिकर्णिका से अपने बॉलीवुड डेब्यू की शुरुआत की थी. अब वो नए प्रोजेक्ट से वापसी करने जा रही हैं.
एक्ट्रेस हमेशा से टीवी ऑडियंस की फेवरेट रही हैं. फैंस ने अंकिता को हर मोड़ पर सपोर्ट किया है.