ट्रॉफी हारने के बाद अंकिता का ब‍िग बॉस को जवाब! खुद बना डाला जर्नी वीड‍ियो, हुईं ट्रोल

30 JAN 2024

Credit: Ankita

अंकिता लोखंडे बिग बॉस की ट्रॉफी हार गई हैं. टीवी का बड़ा नाम होने के बावजूद भी अंकिता टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना पाईं.

अंकिता ने मेकर्स को दिया जवाब?

एक्ट्रेस के शो ना जीतने की एक बड़ी वजह ये भी रही कि वो बिग बॉस में सिर्फ पति संग लड़ती-झगड़ती और बदतमीजी करती दिखीं, जिसने फैंस को काफी निराश किया. 

अंकिता की जर्नी वीडियो भी सिर्फ उनके पति विक्की के इर्द-गिर्द घूमती दिखी थी और वो सिर्फ पति संग लड़ती नजर आई थीं.

बिग बॉस की बनाई हुई जर्नी वीडियो देखकर अंकिता काफी उदास हो गई थीं, क्योंकि अपनी निगेटिव इमेज उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. ऐसे में अंकिता ने अब खुद ही अपनी जर्नी की हैपनिंग वीडियो बनाकर शेयर करके मेकर्स को जवाब दिया है.  

अंकिता के वीडियो में सिर्फ उनके हैप्पी मोमेंट्स ही देखने को मिल रहे हैं. अपने वीडियो में वो एक स्ट्रॉन्ग, ग्लैमरस और शो की हीरोइन के रूप में नजर आ रही हैं. 

वीडियो शेयर करके अंकिता ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- एक जर्नी जो शुरू हुई थी पवित्र रिश्ता से...अब और भी ज्यादा यादगार बन गई रिश्तों वाली लड़की की पहचान से.

 मेरे लिए हार या जीत उतनी मायने नहीं करती, जितना आपका सपोर्ट करता है. आपके ही प्यार ने यहां तक पहुंचाया है. हां, मेरी जर्नी में उतार-चढ़ाव थे. किसी ने साथ दिया और किसी ने छोड़ा, लेकिन आप लोग हमेशा मेरे साथ रहे.

मुझे प्यार देने और सपोर्ट करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. आप सभी के लिए वर्चुअल झप्पी.

अंकिता ने पोस्ट में सलमान खान और कलर्स टीवी का भी शुक्रिया अदा किया है. अंकिता की पोस्ट पर फैंस उन्हें प्यार दे रहे हैं, लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे हैं. 

एक यूजर ने अंकिता के लिए लिखा- मैंने शो में आपको काफी सपोर्ट किया, लेकिन आखिर के 2 हफ्तों में आपने जो रंग दिखाया. उसके बाद मुझे आपके हारने पर खुशी हुई है.

दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी हरकतों ने आपको हमारे दिलों से उतार दिया. हार सिर्फ हार होती है. अब चाहें जैसे भी कवर कर लो. एक और यूजर ने लिखा- अब तो पवित्र रिश्ता के नाम पर फुटेज लेना बंद कर दो.