'7 फेरों से जुड़ा 7 साल का रिश्ता...', प्यार में डूबीं अंकिता, सालगिरह पर पति को किया सरप्राइज

10 APR 2025

Credit: Instagram

अंकिता लोखंडे और विकास जैन की शादी को 7 साल हो चुके हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने पति को रोमांटिक सरप्राइज दिया. 

अंकिता का सरप्राइज

अंकिता ने वीडियो पोस्ट किया, जहां वो अपने रूम को फूलों और कैंडल्स से सजाती दिखीं. पत्नी का ये जेस्चर देख विकास बेहद खुश हुए. 

दोनों ने साथ में एनिवर्सरी केक काटा, और फूलों सजे बेड पर बैठकर अपनी शादी की वीडियो देखी. कपल एक दूसरे को किस करता भी दिखा. 

वीडियो पोस्ट कर अंकिता ने एक इमोशनल नोट भी लिखा- हमारी पहली डेट को 7 साल हो गए हैं. लेकिन अभी भी ऐसा लगता है जैसे कि ये पहला दिन हो.

बहुत सारी पहली बार हुई यादें हैं- जैसे अपना खुद का घर बनाना और इस दौरान कभी न रुकने वाली हंसी. हर दिन, हर पल, हम साथ-साथ बड़े हुए हैं. 

ये कभी आसान नहीं था, क्योंकि प्यार कभी आसान नहीं होता लेकिन हम चाहते थे कि ये कामयाब हो. हम एक-दूसरे को चाहते थे. 

प्यार में दो अलग-अलग इंसान से लेकर हर मायने में सच्चे साथी बनने तक, डेटिंग के 7 साल... 7 फेरों के साथ सील किए.

अंकिता का ये पोस्ट देख फैंस भी बेहद खुश हो रहे हैं. कमेंट कर हर कोई उन्हें बधाई देते हुए कहा रहा है कि आपकी जोड़ी बनी रहे. 

बता दें, अंकिता और विक्की ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2021 में शादी रचाई थी. कपल साथ में बिग बॉस में दिखा था. फिलहाल दोनों लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं.