6 Aug 2025
Photo: Instagram/@bhajanmarg_official/@rajivadatia/@lokhandeankita
प्रेमानंद जी महाराज इस समय देश के सबसे फेमस गुरुओं में एक हैं. लेकिन हाल ही में उनका वीडियो वायरल हुआ जिसमें लोगों ने माना कि वे महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@bhajanmarg_official
उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. उनके खिलाफ कई लोगों ने कमेंट किए अब सेलेब्स का रिएक्शन भी आने लगा हैं.
Photo: Instagram/@bhajanmarg_official
इसी कड़ी में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ फेम राजीव अदातिया और अंकिता लोखंडे ने प्रेमानंद महाराज पर हो रही ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है और उनका सपोर्ट किया है.
Photo: Instagram/@rajivadatia
राजीव अदातिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रेमानंद जी महाराज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बिल्कुल सही कहा. कान खोलो. इन्होंने लड़का और लड़की दोनों के लिए बोला है. जो वो बोल रहे हैं, बिल्कुल सच है.'
Photo: Instagram/@rajivadatia
राजीव ने आगे लिखा, 'प्रेमानंद जी महाराज को पूरा सपोर्ट. इस मुश्किल दौर में उनके जैसे लोग अध्यात्म की सरलता को वापस लाते हैं. कुछ भी गलत नहीं बोला.'
Photo: Instagram/@rajivadatia
वहीं राजीव की इस पोस्ट को एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का रिएक्शन आया है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसे फिर से शेयर करते हुए उन्हें सपोर्ट किया.
Photo: Instagram/@lokhandeankita
बता दें कि प्रेमानंद जी महाराज का आधा बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. जिसमें उन्होंने कहा,'आजकल 100 में से कुछ ही लड़कियां पवित्र हैं. बाकी सब बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में हैं.'
Photo: Instagram/@bhajanmarg_official
हालांकि प्रेमानंद जी महाराज ने ये कहा था कि अगर कोई युवक 4 लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाएगा, क्योंकि उसे व्यभिचार की आदत लग चुकी होती है.
Photo: Instagram/@bhajanmarg_official
'इसी तरह जो लड़की 4 पुरुषों से संबंध बना चुकी है, उसके अंदर एक पति को एक्सेप्ट करने की हिम्मत नहीं रहती. 100 में से मुश्किल से दो-चार कन्याएं ही ऐसी होती हैं, जो पवित्र जीवन जीकर किसी एक पुरुष को समर्पित होती हैं.'
Photo: Instagram/@bhajanmarg_official