अंकिता ने सास के हाथ से छीने लड्डू, उड़ाया मजाक, बोलीं- ये औरत...

15 Aug 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों कलर्स टीवी के शो लाफ्टर शो में नजर आ रही हैं.

फिर ट्रोल हुईं अंकिता 

अंकिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. 15 अगस्त को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सास-ससुर संग एक वीडियो शेयर किया. 

वीडियो में वो फैन्स को बता रही हैंं कि उनकी सास को डायबिटीज है, लेकिन फिर भी वो लड्डू खा रही हैं.

अंकिता कहती हैं- ये हैं लड्डू और इन्हें है डायबिटीज. ये सिर्फ लड्डू खाती रहती हैं वो भी खुद के हाथ के बने. क्या मम्मी अब बोलो मैं लड्डू नहीं खाऊंगी.

इस पर उनकी सास कहती हैं कि 'अरे जरा से में कुछ नहीं होता.' अंकिता कहती हैं कि 'जरा से में, ये डब्बा खाली कर चुकी है औरत और बोल रही हैं जरा से कुछ नहीं होता.'

इसके बाद वो अपने ससुर की ओर कैमरा घूमाती हैं. कहती हैं कि 'हमारे पापा जी को देखिए, कितने साधारण इंसान हैं. सीधा-साधा खाना खाने वाला इंसान.'

इतना कहने के बाद अंकिता सासू मां का लडड् का डब्बा उठा कर ले जाती हैं. अंकिता की सास के एक्सप्रेशन देखकर ऐसा लगा कि जैसे वो बहू के ऐसे करने से खुश नहीं हैं.

वीडियो देखने के बाद कई लोग अंकिता को सास का अपमान करने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.