vs 66ITG 1739247103600

TV शो में अंकिता ने पति विक्की को मारा थप्पड़-फेंका जूता? बोलीं- इस बूढ़े को...

AT SVG latest 1

11 Feb 2025

Credit: Instagram

ANKITA VICKY 4ITG 1734228964007

'लाफ्टर शेफ सीजन 2' में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की खट्टी-मीठी नोक-झोंक फैंस को खूब पसंद आ रही है. कभी दोनों लड़ते हैं तो अगले ही पल एक दूसरे से प्यार भी करने लगते हैं. 

अंकिता ने पति को मारा?

ANKITA VICKY 14ITG 1734228984122

अब एक बार फिर अंकिता पति विक्की से नाराज होती दिखीं. दरअसल, भारती ने विक्की से पूछा कि प्यार क्या होता है?

ANKITA VICKY 8ITG 1734228970675

मगर विक्की से पहले अंकिता बोल पड़ीं- प्यार एक ऐसी चीज है, जो बहुत सुंदर होती है, उसमें झगड़ा भी होता है. मगर कृष्णा अभिषेक बीच में बोले- प्यार में झगड़ा नहीं होता बल्कि झगड़ा ही होता है. 

कृष्णा अभिषेक की इस बात पर विक्की जैन जोर से हंस पड़े. फिर विक्की ने अंकिता संग अपने प्यार पर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को गुस्सा आ गया. 

ANKITA 1ITG-1739246957059

ANKITA 1ITG-1739246957059

ANKITA 1ITG 1739246947349

विक्की बोले- मुझे कई बार लगता है कि शायद प्यार हुआ नहीं था, बल्कि ये थोपा गया था. विक्की की ये बात सुनकर अंकिता गुस्से से बोलीं- मैं जाती हूं. तू जा प्यार थोपा है ना तुझपर. तू कुछ भी बोलता है बेबी. प्यार थोप दिया तुझपर?

ANKITA VICKY 7ITG 1734228969145

अंकिता ने फिर हंसकर कहा- मुझपर थुप गया इस बूढ़े का प्यार. कृष्णा ने अंकिता को जूता देकर विक्की की तरफ इशारा करके मजाकिया अंदाज में कहा- इनके खाने का टाइम हो गया है.

ANKITA 2ITG 1739246949301

अंकिता ने फिर विक्की के पास जूता फेंककर कहा- लो खाओ और फिर अंकिता ने मस्ती-मजाक में विक्की को थप्पड़ मार दिया.

ANKITA VICKY 11ITG 1734228977847

अंकिता-विक्की की ये प्यार भरी नोक-झोंक फैंस को काफी पसंद आ रही है. शो को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.