रेस्टोरेंट में डांस करने पर ट्रोल हुईं अंकिता, मेंटल हेल्थ पर उठे सवाल, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

12 May 2024

Credit: Social Media

अंकिता लोखंडे एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं. अंकिता जब भी अपने डांस मूव्स दिखाती हैं, फैंस उनपर फिदा हो जाते हैं.

क्यों ट्रोल हुईं अंकिता लोखंडे?

लेकिन लगता है कि इस बार अंकिता लोखंडे का डांस लोगों को पसंद नहीं आया, क्योंकि एक्ट्रेस अपने एक वायरल डांसिंग वीडियो पर ट्रोल हो रही हैं. 

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो किसी रेस्टोरेंट में खाना एन्जॉय करने के बाद सीट पर बैठे ही डांस करती दिखीं. 

पर अंकिता को उनके डांसिंग पर कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. कईयों ने ये तक कह डाला कि अंकिता को कुछ मेंटल हेल्थ इश्यू है. 

अंकिता की ट्रोलिंग के बीच फैंस उनके बचाव में आगे आए और हेटर्स को जवाब दिया. अंकिता ने भी अब अपने हेटर्स को जवाब दिया है.

एक्ट्रेस ने फैन द्वारा एडिटेड वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके लिखा-  हां, मैं डांस को एन्जॉय करती हूं. हां, मुझे कैंडिड होना पसंद है. हां, मैं अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखती हूं.

अंकिता ने अपने फैन क्लब का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके बचाव में वीडियो पोस्ट किया.

अंकिता लोखंडे की बात करें तो वो बिग बॉस 17 में पति विक्की जैन संग दिखी थीं. अब एक बार फिर एक्ट्रेस कलर्स के दूसरे रियलिटी शो लाफ्टर शेफ में दिखने वाली हैं. इस शो में भी वो पति विक्की जैन संग दिखेंगी.