BB17 हारने पर रोईं अंकिता? चेहरे पर दिखी मायूसी, जेठानी बोलीं- बहुत गलत...

29 Jan 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस को अपना विनर मिल चुका है. मुनव्वर फारुकी ने टीवी की संस्कारी बहू अंकिता लोखंडे और बाकी कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. 

अंकिता का टूटा दिल

बिग बॉस के कई फैंस को लगा था कि अंकिता शो की विनर बन सकती हैं या फिर टॉप 2 में तो पक्का होने वाली हैं.

लेकिन अंकिता न तो शो की विनर बन पाईं और न ही टॉप 3 में अपनी जगह बना पाईं. एक्ट्रेस नंबर 4 पर रहीं.

शो न जीत पाने का दुख अंकिता के चेहरे पर साफ नजर आया. फिनाले के बाद एक्ट्रेस जब घर जाने के लिए अपनी मां के साथ निकलीं तो वो काफी निराश दिखीं. 

अंकिता ने पैपराजी को भी पोज नहीं दिए उनके चेहरे की मायूसी देखकर साफ जाहिर है कि शो न जीत पाने का उन्हें कितना दुख हुआ है.

अंकिता को उदास देखकर लोग उनसे मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मनारा को टॉप 3 में देखकर अंकिता जल गई.

दूसरे ने लिखा- हारने के बाद डिप्रेशन में चली गई. अन्य ने लिखा- हारने पर इतना एटीट्यूड जीत जाती तो क्या ही करती. एक और ने लिखा- हारकर रो रही है.

वहीं, अंकिता के हारने पर उनकी जेठानी बोलीं- मुझे अभी भी यही लग रहा है कि पहले या दूसरे नंबर पर अंकिता को ही रहना चाहिए था, लेकिन ये बहुत गलत है. वैसे आपका क्या कहना है अंकिता की हार पर?