'मैं इनसिक्योर हूं, पति मेरी सुनता नहीं', अंकिता ने विक्की को सुनाईं बातें, उड़ाया मजाक

19 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 17 में एक जोड़ी जिसकी हर वक्त लड़ाई देखने को मिलती है वो हैं विक्की जैन और अंकिता लोखंडे. अब फिनाले से पहले अंकिता ने एक बार फिर विक्की को बातें सुना दी हैं.

अंकिता ने सुनाई बातें

फिनाले से पहले बिग बॉस के घर में रोस्ट सेशन रखा गया. यहां मुनव्वर ने विक्की जैन को रोस्ट किया तो अंकिता भी पति की टांग खींचने में पीछे नहीं रहीं.

विक्की को रोस्ट करते हुए अंकिता ने खुद को इनसिक्योर और पजेसिव बताया. साथ ही कहा कि वो यहां बोल रही हैं तो विक्की सुन रहे हैं, वरना वो उनकी बात नहीं सुनते.

अंकिता ने ये भी कहा कि वो विक्की को नहीं छोड़ेंगी. कभी नहीं छोड़ेंगी. इससे उनका इशारा दोनों की तलाक की अफवाहों की ओर था. ये सुनकर विक्की जैन मुस्कुराने लगे.

वीडियो में अंकिता को पेपर से पढ़कर बातें बोलते देखा जा सकता है. अपनी कही बातों के लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि अंकिता के अंदर स्किल्स नहीं हैं. 

एक यूजर ने कमेंट किया, 'जो इतना रिश्ता-रिश्ता करती है उसका एक भी रिश्ता शो में नहीं बना.' दूसरे ने लिखा, 'एक्ट्रेस है न याद कर लेती. पढ़कर क्या बोल रही.'

इससे पहले अंकिता लोखंडे को विक्की जैन से लड़ते और रोते देखा गया था. इसका कारण विक्की का मनारा को सपोर्ट करना था, जो एक्ट्रेस को पसंद नहीं आया.

विक्की और अंकिता की लड़ाई शुरुआत से देखने को मिल रही है. मनारा के लिए अंकिता ने कहा था कि विक्की को उनकी बात माननी चाहिए और मनारा को सपोर्ट नहीं करना चाहिए.