शादी के 2 साल बाद पति से अनबन, तलाक लेंगी अंकिता? बोलीं- हमारा रिश्ता...

8 FEB 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे की पति विक्की जैन संग कई बार लड़ाई हुई थी. झगड़े के बीच एक्ट्रेस ने पति को तलाक की धमकियां दी थीं.

अंकिता ने तोड़ी चुप्पी

अब शो खत्म होने के बाद अंकिता ने विक्की और अपने रिलेशन पर बात की. साथ ही तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी.

PTI से बातचीत में अंकिता लोखंडे ने बताया कि बिग बॉस में उनके रिलेशन ने जो कुछ भी फेस किया है, इसके बाद उनका रिश्ता और स्ट्रॉन्ग हो गया है.

वो कहती हैं- सालों तक हम दोस्त रहें फिर शादी की. हम बातें बस बोल जाते हैं, उसे लोगों ने सीरियसली ले लिया.

अपनी गलती मानते हुए अंकिता ने कहा मैं सेंसिबल नहीं हूं. मुझे और ज्यादा सेंसिबल होना पड़ेगा. इसका ख्याल रखना होगा कि मैं कैमरा के सामने बोल रही हूं.

अभी भी मैं चीजों को सीख रही हूं. अगर हमारा रिश्ता स्ट्रॉन्ग नहीं होता, तो शायद हम लड़ते भी नहीं.

अंतर बस ये है कि हमारी लड़ाई टीवी पर दिखाई दी, जो कि नॉर्मल कपल के साथ ऐसा नहीं होता. मुझे लगता है इन सबकी वजह से हमारा रिश्ता स्ट्रॉन्ग हुआ है.

मैं समझ सकती हूं कहां मैं गलत गई, विक्की को भी मालूम है वो कहां गलत गया. अब हम पहले से स्ट्रॉन्ग हो गए हैं.