11 April 2024
Credit: Instagram
अंकिता लोखंडे टीवी का बड़ा नाम हैं. अब उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन की भी शोबिज में एंट्री हो गई है.
बिग बॉस 17 विक्की का कैमरे पर डेब्यू था. अब लगता है वो लंबी पारी खेलने के मूड में हैं. वो पत्नी अंकिता संग म्यूजिक वीडियो में नजर आए हैं.
'ला पिला दे शराब' गाने से उनका एक्टिंग डेब्यू भी हो गया है. इंडस्ट्री का हिस्सा बन विक्की काफी खुश हैं, तो क्या अंकिता का भी उनके बिजनेस में जाने का मू़ड है?
टेली टॉक इंडिया से बातचीत में अंकिता ने मस्ती में कहा कि वो भी पति का बिजनेस जॉइन करेंगी.
वो कहती हैं- मैंने सोचा है अब मुझे भी जाना पड़ेगा इस बिजनेस में. किसी को क्यों आने दूं मैं (एक्टिंग में), मुझे भी जाना चाहिए वहां (बिजनेस में).
इस पर विक्की ने मजेदार जवाब दिया. वो बोले- अरे ये बोलेगी कि मैं मजदूरी क्यों करूं, तुम करलो. मैं यहीं ठीक हूं.
फिर अंकिता ने कहा- मुझे नहीं लगता मैं वहां जाना भी चाहूंगी. मैं एक कलाकार हूं, मुझे ये सब समझ नहीं आता.
विक्की जिस तरह मेहनत करता है, खदान में जाकर, ये वही कर सकता है मैं नहीं. मैं अपने क्रिएटिव काम में खुश हूं.
चलिए अंकिता ने क्लियर कर दिया वो एक्ट्रेस ही रहेंगी, बिजनेसवुमन बनने का अभी उनका कोई मूड नहीं है.