2 Oct 2024
Credit: Ankita Lokhande
टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे मां बनने वाली हैं. 'लाफ्टर शेफ' का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर आय़ा है, जिसमें वो गुडन्यूज देती नजर आ रही हैं.
अंकिता, विक्की के साथ मिलकर कुछ पका रही होती हैं कि उनकी नस चढ़ जाती है. वो काफी दर्द में होती हैं और विक्की से कहती हैं कि वो क्या करें.
ऐसे में भारती और कृष्णा अभिषेक भागे-भागे आते हैं और कहते हैं कि खुशखबरी है. अली गोनी आते हैं और कहते हैं कि पैर भारी हो गया.
अंकिता, अली और कृष्णा के साथ भारती को भी खराब लुक देती हैं. इतने में कृष्णा कहते हैं कि विक्की कह रहा था कि लिटिल-लिटिल. यहां तो लिटिल मेहमान आने वाला है.
विक्की काफी शॉकिंग रिएक्शन इसपर देते हैं. अंकिता को संभालते हैं और माथे को चूमते हुए उनपर प्यार लुटाते हैं. आसपास सभी लोग मौजूद रहते हैं.
निया शर्मा और जन्नत जुबैर, अंकिता को संभालती हैं. हालांकि, अंकिता प्रेग्नेंट नहीं हैं, ये बात तो साफ हो गई है. पर विक्की काफी खुश नजर आते हैं.
फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि कब अंकिता और विक्की जैन खुशखबरी देंगे. 'लाफ्टर शेफ' भी अब बस खत्म ही होने को आया है.