26 June 2025
Credit: Ankita Lokhande
अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट हैं, ऐसी चर्चाएं हो रही हैं. 'लाफ्टर शेफ 2' के सेट पर अंकिता ने ऐसा बताया है. हालांकि, ये कितना सच है कितना नहीं, ये वक्त बताएगा.
अंकिता की प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. हाल ही में को-कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार से अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया गया.
अभिषेक ने बताया- नहीं, नहीं, मुझे नहीं पता. मुझे लगता है कि वो शो का पार्ट है. बाकी नहीं पता, उनकी इंटरनल बातें हैं. मैं तो नहीं पूछूंगा कि अंकिता जी आप? अगर होंगी तो अच्छी बात होगी.
मतलब काफी समय से वो प्लानिंग भी कर रही थीं. अगर हैं प्रेग्नेंट तो बहुत प्यारी बात है. जब भी उनसे बात भी करो इस बारे में तो वो इमोशनल हो जाती हैं.
बहुत बड़ी बात होती है न, तो बहुत अच्छी बात है अगर वो.... मैं अब क्या बनूंगी मामू बनूंगा कि चाचू बनूंगा वो बाद में जाकर पता चलेगा.
पर अभी सब लोग बहुत खुश हो जाएंगे अगर ऐसा हुआ तो. हां, लेकिन सीजन 3 मुश्किल हो जाएगा अंकिता जी के लिए तो वो थोड़ा है.
बता दें कि अंकिता या विक्की जैन की ओर से प्रेग्नेंसी की खबरों पर अबतक कुछ बयान नहीं आया है. न ही कोई कन्फर्मेशन दिया गया है.