30 JAN 2024
Credit: Instagram
टीवी की 'संस्कारी बहू' अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 जीतने से चूकीं. इस हार की मायूसी उनके चेहरे पर साफ दिखी.
लेकिन लगता है फैमिली और दोस्तों के सपोर्ट की वजह से एक्ट्रेस ने इस दुख से मूवऑन कर लिया है.
अंकिता की सोशल मीडिया पर कई फोटोज वायरल हो रही हैं. इनमें वो दोस्तों संग पार्टी करते हुए दिख रही हैं.
तस्वीरों में अंकिता ब्लैक ड्रेस में स्टनिंग लगीं. वो काफी खुश दिख रही हैं. दोस्तों संग चिल वाइब्स दे रही हैं.
एक्ट्रेस की इस पार्टी में पति विक्की जैन के अलावा इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और एक्स बीबी कंटेस्टेंट्स नजर आए.
फोटोज में नावेद सोल और मनस्वी ममगई नजर आती हैं. एक्ट्रेस मृणालिनी त्यागी ने दोस्त अंकिता का मूड खुशी से भर दिया.
दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाया. उनके बॉन्ड को लोग पसंद रहे हैं. इस पार्टी का हिस्सा निशांत भट्ट भी थे.
निशांत ने अंकिता को अपना विनर बताया है. एक्ट्रेस को उनके फैंस और दोस्तों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है.
अंकिता की ये फोटोज वायरल हो रही हैं. सभी लोग अपनी चहेती एक्ट्रेस को यूं चिल करता देख खुश हो रहे हैं.