जब अंकिता को पहली बार हुए पीरियड, डर गया था भाई, बोलीं- उसे लगा मैं मरने वाली हूं

10 MAY 2024

Credit: Instagram

अंकिता लोखंडे टीवी की बड़ी एक्ट्रेस हैं. बिग बॉस सीजन 17 भले ही वो हार गईं, लेकिन फैंस का दिल उन्होंने जीता है.

अंकिता का खुलासा

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में पहले पीरियड के बारे में बताया है. कैसे पहली बार जब उन्हें ब्लीडिंग हुई तो वो डर गई थीं.

अंकिता ने कहा- जब मेरी पहला पीरियड आया था, मैं बाथरूम में गई और ब्लीड करने लगीं. मुझे बहुत अजीब लगा.

क्योंकि तब इतना नॉलेज नहीं था. मैं 6 या 7वीं क्लास में थी. मैंने पैंटी उतारकर बाथरूम में रख दी.

तभी अर्पण (अंकिता का भाई) बाथरूम में गया और उसने ब्लड देखा. उसने मम्मी से कहा- मिंटी मरने वाली है ना? अब मैं उसे कभी नहीं मारूंगा.

तब लड़कों को भी इतनी जानकारी नहीं थी. मुझे भी चीजें पता नहीं थी. हमारे यहां लड़की के पीरियड्स आने पर एक फंक्शन होता है.

लड़की के हल्दी-कुमकुम किया जाता है. उसके गिफ्ट्स मिलते हैं. ये बड़ा सेलिब्रेशन होता है. मेरे साथ ये सब हो रहा था.

लेकिन मैं समझ नहीं पा रही थी ये क्या हो रहा है. फिर बाद में मुझे मालूम पड़ा ये अच्छा साइन है कि अब आप महिला बन चुकी हो.