सास ने रखी 5-6 पोता-पोती की डिमांड, अंकिता हुईं शॉक्ड, बोली- बहुत खुशी...

20 Apr 2025

Credit: Ankita Lokhande

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की शादी को काफी साल हो गए हैं. एक्ट्रेस 40s में चल रही हैं, पर अब तक अंकिता ने बच्चा नहीं किया है. 

अंकिता की सास का खुलासा

काफी समय से अंकिता को लेकर खबर आ रही थी कि वो प्रेग्नेंट हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. अंकिता और विक्की दोनों ने ही इंटरव्यू में कहा कि वो प्लानिंग कर रहे हैं. 

विक्की ने तो यहां तक कहा कि भगवान जब चाहेंगे सब मिलेगा. जल्द ही दोनों गुडन्यूज देंगे, लेकिन अभी अंकिता प्रेग्नेंट नहीं हैं. 

अंकिता और विक्की बिलासपुर गए हुए हैं. ऐसे में अंकिता अपनी सास रंजाना जैन के साथ फार्महाउस गईं, जहां की झलक उन्होंने यूट्यूब व्लॉग में दिखाई.

सास संग बातचीत के दौरान ये सामने आया कि रंजाना चाहती हैं कि अंकिता उन्हें कम से कम 5-6 पोता-पोती दें. जिसे सुनकर अंकिता शॉक्ड रह जाती हैं. 

रंजाना कहती हैं कि जब भी अंकिता बिलासपुर आती हैं तो हम सभी बहुत कुश होते हैं. अब बस सिर्फ कमी है तो पोता-पोती की.