TV पर आईं अंकिता की सास, सबके सामने भड़कीं कश्मीरा, शॉक हुए कृष्णा अभिषेक

7 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस के बाद अंकिता लोखंडे इन दिनों कलर्स टीवी के शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रही हैं. शो में उन्होंने हसबैंड विक्की जैन संग हिस्सा लिया है.

अंकिता की सास पर चिल्लाईं कश्मीरा 

शो में उनके अलावा कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, अली गोनी, कश्मीरा शाह और निया शर्मा जैसे सितारे भी हैं. 

इस हफ्ते लाफ्टर शेफ में अंकिता की सास आईं. सेट पर आते ही उन्होंने सबके संग मस्ती मजाक करना शुरू कर दिया.

कृष्णा कहते हैं कि मेरा भटूरा फूल नहीं रहा है. इस पर अंकिता की सास कहती हैं कि नहीं फूलेगा, क्योंकि करिश्मा ने तुम्हे फूला रखा है. 

इतने में कश्मीरा गुस्से में बोलती हैं कि करिश्मा कौन है. फिर अंकिता की सास कहती हैं कि सॉरी कश्मीरा. 

वहीं कृष्णा कहते हैं कि आंटी मैं करिश्मा से मिलना चाहता हूं. ये सुनकर शो के सेट पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 

ये दूसरा मौका है जब विक्की जैन की मां टीवी पर आईं और धमाल मचा गईं. इससे पहले उन्होंने बिग बॉस हाउस में भी आकर खूब लाइमलाइट लूटी थी. फैन्स प्रोमो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.