भाभी ने खोली अंकिता-विक्की के रिश्ते की पोल? सलमान के सामने बोलीं- ये ठीक नहीं...

20 JAN 2024

Credit Ankita\Social Media

बिग बॉस में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है. फैमिली वीक के बाद दोनों के बीच दूरियां काफी बढ़ गई हैं. 

खतरे में अंकिता-विक्की की शादी

विक्की और अंकिती की नॉन-स्टॉप लड़ाइयों पर रिएक्ट करते हुए विक्की की मां ने हाल ही में कहा था कि उनका परिवार दोनों की शादी के खिलाफ था. विक्की ने अपनी मर्जी से अंकिता से शादी की है. 

अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अंकिता की मां और विक्की जैन की भाभी को स्टेज पर बुलाकर अंकिता-विक्की की शादी और रिश्ते पर बातचीत की.

सलमान ने विक्की की भाभी से पूछा- अंकिता और विक्की की शादी पर आपकी क्या राय है? इसपर उन्होंने जवाब दिया- हम जो देख रहे हैं, हमें बहुत सी चीजें ठीक नहीं लग रही हैं. कुछ चीजें नहीं होनी चाहिए. 

इसपर सलमान ने विक्की की भाभी से कहा- आपकी सासू मां ने मीडिया में ये स्टेटमेंट दिया है- हम हमेशा से विक्की और अंकिता की शादी के खिलाफ थे. क्या ये सच है?

ये सुनकर विक्की की भाभी से पहले अंकिता की मां ने कहा- मैं शॉक्ड हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा?  

सास की कही हुई ये बात सुनकर अंकिता भी शॉक्ड नजर आईं. अब अंकिता का इस बात पर क्या रिएक्शन होगा? ये आपको  शनिवार के एपिसोड में देखने को मिलेगा. 

शो की बात करें तो विक्की, ईशा, आएशा और अंकिता में से कोई एक कंटेस्टेंट आज बाहर हो जाएगा. कुल-मिलाकर इस बार वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.