'TV की संस्कारी बहू' ने दबाए पति के पैर, फैन्स हुए हैरान, बोले- पत्नी हो...

18 May 2024

क्रेडिट- अंकिता लोखंडे

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ही पति विक्की जैन संग मस्ती करते हुए वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं.

अंकिता ने दबाए विक्की के पैर

अंकिता ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें शुरुआत में तो विक्की उनका मेकअप करते नजर आ रहे हैं, क्योंकि एक्ट्रेस के हाथ में फ्रैक्चर हो रखा है. 

कहना पड़ेगा, विक्की, मेकअप करने में माहिर नजर आते हैं. जितनी सफाई से वो मेकअप कर रहे हैं, ये देखकर काफी लोग इंप्रेस हुए हैं. 

कुछ देर बाद, अंकिता वीडियो पर लिखती हैं कि इससे कुछ दिन पहले मैंने विक्की का पेडिक्योर किया था, वो भी घर पर. बकेट तैयार की थी और उनके पैरों को खूब रगड़ा था. 

अंकिता, पूरी शिद्दत के साथ विक्की का पेडिक्योर करती नजर आ रही हैं. उस समय उनके हाथ में फ्रैक्चर नहीं हुआ था. ऐसे में विक्की को एक्ट्रेस अच्छी तरह मसाज देती भी दिख रही हैं.

विक्की के पैर दबाती हैं जो विक्की को काफी रिलैक्सिंग लगता है. फैन्स अंकिता और विक्की का ये ड्रामा देख काफी इंप्रेस हैं. उनका कहना है कि पति-पत्नी हों तो ऐसे.

एक फैन ने लिखा- इन दोनों को किसी की जरूरत नहीं. दोनों ही आपस में मस्ती-मजाक कर लेते हैं और इनका टाइम पास हो जाता है.