2 Feb 2024
Credit: Credit Name
बिग बॉस के हर सीजन में कई बड़े सितारे हिस्सा लेते हैं. इनमें से एक विनर बनकर ट्रॉफी ले जाता है. वहीं कुछ शो हारकर भी लोगों का दिल जीत ले जाते हैं.
बिग बॉस 17 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. टीवी की बहू अंकिता बिग बॉस नहीं जीतीं, लेकिन उन्होंने कई डायरेक्टर्स पर अपनी गहरी छाप जरूर छोड़ी है. बिग बॉस के बाद अब वो रणदीप हुड्डा के साथ 'सावरकर' में स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी अंकिता के साथ फिल्म करने इच्छा जताई है. फिनाले पर सलमान खान ने भी ये कहा कि अंकिता शो खत्म होने के बाद कई प्रोजेक्ट्स करने वाली हैं.
अंकिता से पहले बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की सेकेंड रनरअप रहीं मनीषा रानी के साथ भी ऐसा हुआ है. वो शो की विनर नहीं बनीं, लेकिन कई दिलों की रानी जरूर बन गई हैं.
बिग बॉस के उन्होंने ना सिर्फ कई हिट म्यूजिक वीडियो किए, बल्कि अब वो झलक दिखला जा 11 में अपने डांस का जलवा दिखाती दिख रही हैं.
बिग बॉस 13 से पहचान बनाने वाली शहनाज गिल को किसी का भाई की जान, थैंक यू फॉर कमिंग जैसी मूवीज में देखा जा चुका है. इन दिनों वो सब फर्स्ट क्लास की शूटिंग में बिजी हैं.
इमली फेम सुम्बुल तौकीर खान 20 साल की उम्र में टीवी का बड़ा नाम बन चुकी हैं. बिग बॉस के बाद अब वो काव्या सीरियल में काव्या बनकर लोगों का दिल जीत रही हैं.
सनी लियोनी ने बिग बॉस 5 में हिस्सा लिया था. शो से बाहर आने के बाद वो किस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं. ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है.
बिग बॉस 16 के रनरअप रहे शिव ठाकरे की पॉपुलैरिटी भी आसमान छू रही है. खतरों के खिलाड़ी के बाद वो झलक दिखला जा 11 का हिस्सा हैं.
हिना खान भी बिग बॉस 11 की वो कंटेस्टेंट हैं, जो शो नहीं जीतीं, लेकिन वो लगातार म्यूजिक वीडियो, वेब शो और फिल्मों में नजर आ रही हैं.