29 May 2024
Credit: Instagram
करण कुंद्रा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक अपने नये शो 'लाफ्टर शेफ' को लेकर सुर्खियों में हैं.
'लाफ्टर शेफ' में इनके अलावा टीवी की और भी कई बड़ी हस्तियां लोगों को हंसाती दिखेंगी. शो 2 जून से कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होगा.
शो शुरू होने से पहले इसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें अर्जुन बिजलानी, अंकिता, विक्की और करण मीडिया से 'लाफ्टर शेफ' पर बात करते दिखे.
इस दौरान पैपराजी ने करण कुंद्रा से मुनव्वर फारूकी की शादी पर सवाल पूछा. एक्टर से पूछा गया कि 'करण सर मुनव्वर की दूसरी शादी हो चुकी है, क्या आपको इसकी जानकारी है'?
एक्टर ने रिएक्ट करते हुए कहा- मुनव्वर की शादी के लिये आप इतना क्यों शरमा रहे हो? फिर उनसे कहा गया कि आप उनके रिसेप्शन में भी गये थे.
सवाल का मजेदार जवाब देते हुए करण ने कहा कि 'मैं समोसा बना रहा था.' करण ने सवाल को घुमाने की काफी कोशिश की, लेकिन उनकी हंसी छूट जाती है.
वहीं अर्जुन कहते हैं कि 'अरे उसको बधाई दे.' फिर करण धीरे से कहते हैं कि 'दे दिया.' इतने में अंकिता कहती हैं कि 'मुनव्वर अगर तेरी शादी हो गई है, तो बधाई हो.'
ऐसे में करण ने तुरंत मामला संभाला. उन्होंने कहा कि 'अगर-वगर पर मत जाओ. मुनव्वर को जब बताना होगा. वो शादी के बारे में बता देगा.'
चर्चा है कि बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला के साथ गुपचुप निकाह कर लिया है. महजबीन संग ये मुनव्वर की दूसरी शादी है.
2017 में उन्होंने जैस्मिन नाम की लड़की से शादी रचाई थी, लेकिन शादी के पांच साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया.
पहली शादी से उन्हें एक बेटा भी है. हालांकि, दूसरी शादी पर अब तक मुनव्वर या महजबीन का कोई ऑफिशियल कमेंट सामने नहीं आया है.