TV पर किया राज, अब बिग बॉस की क्वीन बनेगी ये 'बहू', लगाएगी रोमांस का तड़का!

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

21 सितंबर 2023

टीवी की टॉप एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को लेकर गुडन्यूज मिल रही है. सुनने में आया है अंकिता पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अपने पति संग पार्टिसिपेट करेंगी.

बिग बॉस 17 में आएंगी अंकिता?

हालांकि एक्ट्रेस ने रियलिटी शो में जाने की खबरों को गलत बताया. लेकिन टेली चक्कर की रिपोर्ट में अंकिता की शो में एंट्री को कंफर्म बताया गया है.

क्योंकि इस बार शो का कॉन्सेप्ट कपल वर्सेज सिंगल है, इसलिए काफी संभावनाएं हैं कि अंकिता बिग बॉस हाउस में अपने पति विकी जैन संग एंट्री मारे.

अभी तक चैनल और मेकर्स की तरफ से अंकिता लोखंडे की एंट्री को कंफर्म नहीं किया गया है. कई सालों से एक्ट्रेस शो का ऑफर ठुकरा रही हैं. चर्चा है इस बार अंकिता शो के लिए मान गई हैं.

सच क्या है ये तो शो ऑनएयर होने पर ही मालूम पड़ेगा. इस बीच अंकिता की बिग बॉस में आने वाली न्यूज ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. उन्हें यकीन है एक्ट्रेस ने जिस तरह टीवी पर रूल किया वो शो में भी राज करेंगी.

अंकिता बिंदास और बेबाक पर्सनैलिटी हैं. वो शो के एंटरटेनमेंट का लेवल हाई कर सकती हैं. सुशांत संग रिश्ता, करियर, इंडस्ट्री और शादी को लेकर बड़े खुलासे एक्ट्रेस कर सकती हैं.

उन्हें सीरियल पवित्र रिश्ता से फेम मिला. अर्चना के रोल में उन्होंने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी. आज भी वो इस रोल के लिए याद की जाती हैं.

अंकिता को पवित्र रिश्ता शो ने शोहरत दिलाई. आज वो टीवी की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अंकिता ने पवित्र रिश्ता के बाद कोई फुल फ्लेज्ड शो नहीं किया. 

एक्ट्रेस रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी, झलक दिखला जा में दिखीं. अंकिता ने फिल्म मणिकर्णिका से फिल्म डेब्यू किया. इसके बाद वो बागी 2 में भी नजर आईं.

अंकिता ने दिसंबर 2021 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकी जैन से शादी की. दोनों की जोड़ी हिट है. एक्ट्रेस ने कभी सुशांत सिंह राजपूत को डेट किया था. दोनों ने शो पवित्र रिश्ता में साथ काम किया था.

बिग बॉस 17 अक्टूबर के सेकंड वीक यानी 15 तारीख के आसपास ऑनएयर हो सकता है. हर साल की तरह इस बार भी रियलिटी शो को भाईजान ही होस्ट करेंगे. शो का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है.