सिर पर नकली बाल चिपकाते हैं अंकिता के पति विक्की, बिग बॉस में हुआ खुलासा

20 NOV 2023

Credit: Vicky\Ankita Instagram

बिग बॉस 17 के घर में इन दिनों एक नई बहस छिड़ गई है. टीवी कपल विक्की जैन और अंकिता लोखंडे को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने से कई घरवाले मेकर्स से नाराज दिखे. 

विक्की को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

दरअसल, शो में कंटेस्टेंट्स को बाहरी सुविधाएं नहीं दी जातीं. लेकिन विक्की जैन की हेयर कटिंग होने पर कई कंटेस्टेंट्स बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप लगाते दिखे. 

कई घरवालों ने कहा कि विक्की और अंकिता को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. घर में छिड़ी इस बहस के बीच अब शो में नील भट्ट ने विक्की को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

एक वीडियो में नील भट्ट शो के कंटेस्टेंट्स अरुण और तहलका से ये बात करते नजर आए हैं कि विक्की के बाल असली नहीं हैं. वो सिर पर विग पहनते हैं.

नील कहते हैं- विक्की के बाल रियल नहीं हैं. वो हेयर सिस्टम पहनता है. वो क्लिपिंग वाला नहीं पहनता, बल्कि चिपकने वाला पहनता है.

उसे मेडिकल ग्लू लगाकर सिर पर चिपकाया जाता है. उसके नेचुरल बाल हर दो हफ्ते में ग्रो होने लगते हैं, इसलिए उन्हें शेव करना पड़ता है. 

मेडिकल ग्लू हटाकर उसे एक प्रोफेशनल ही कर सकता है. इसे लेकर उसकी मेकर्स से पहले ही बात हो चुकी है.

नील के इस खुलासे ने बिग बॉस के फैंस को हैरान कर दिया है. कई लोगों का कहना है कि विक्की के बारे में जानकर उन्हें पारस छाबड़ा की याद आ गई है, क्योंकि वो भी शो में विग पहनते थे.

शो की बात करें तो अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाइयां फैंस के लिए अब सिर दर्द बन गई हैं. दोनों के रिश्ते में दरार बढ़ती जा रही है. अब देखते हैं कपल का रिश्ता क्या मोड़ लेता है?