मुनव्वर की Ex को विक्की ने लगाया गले, फिर किया पैम्पर, यूजर्स बोले- क्या चल रहा है?

18 JAN 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस सीजन 17 में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का फ्लर्टी अंदाज आजकल ज्यादा ही दिख रहा है.

ट्रोल हुए विक्की जैन

कभी सना का हाथ पकड़ते वो दिखते हैं. तो कभी आएशा खान के लिए रोमांटिक गाना गाते हैं.

अब विक्की जैन का नया वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो आएशा को गले से लगाते हुए दिखे.

बिग बॉस की ये अनसीन क्लिप देखकर यूजर्स हैरान हो रहे हैं. विक्की आएशा से गले ही नहीं मिलते बल्कि उन्हें प्यार से पैम्पर भी करते हैं.

विक्की पहले आएशा के गालों पर प्यार से हाथ रखते हैं, फिर बालों में हाथ घुमाते हैं. इसके बाद दोनों गले मिलते हैं.

दोनों का ये बॉन्ड लोगों को रास नहीं आ रहा है. यूजर्स ने विक्की के मजे लेने शुरू कर दिए हैं.

लोगों का कहना है अंकिता इसी वजह से पति को लेकर इनसिक्योर हैं. एक ने लिखा- इतना प्यार कभी अंकिता पर तो नहीं लुटाया.

बीते एक एपिसोड में अंकिता ने विक्की को कहा था कि वो अपनी हरकतों से नेशनल टीवी पर वुमनाइजर लग रहे होंगे.

पत्नी की इस बात का विक्की ने विरोध किया था. शो में अंकिता अपने पति विक्की और मनारा की दोस्ती से इनसिक्योर होती हैं.

देखना होगा शो से निकलने के बाद पति के इस बिहेवियर पर वो कैसे रिएक्ट करती हैं. 28 जनवरी को शो का फिनाले है.