फिनाले से ठीक पहले बिग बॉस से बाहर हुए विक्की जैन बैक टू नॉर्मल हो गए हैं. वो घर लौटकर चिल कर रहे हैं.
विक्की की फोटोज सामने आई हैं जिसमें वो बिग बॉस 17 की गर्ल गैंग संग पार्टी करते दिखे.
फोटोज में विक्की के साथ ईशा मालवीय, सना रईस खान और आएशा खान नजर आती हैं.
गर्ल गैंग संग विक्की फोटो पोज दे रहे हैं. सभी चिल मूड में हैं. फोटो देख लोग मजे ले रहे हैं. किसी ने लिखा- अब अंकिता पीटेगी. यूजर ने विक्की को वूमनाइजर बताया.
इस फोटो का इतना चर्चा में होना इसलिए भी अहम है क्योंकि शो से निकलने से पहले अंकिता ने विक्की को पार्टी ना करने को कहा था.
एक्ट्रेस ने सख्त चेतावनी देते हुए पति विक्की को कहा था वो उनके बिना बिल्कुल पार्टी ना करें.
लेकिन विक्की भैया तो विक्की भैया हैं. उन्होंने एविक्शन के अगले दिन ही दोस्तों संग मुलाकात की और ग्रैंड हाउस पार्टी थ्रो की.
अब घर लौटने के बाद अंकिता विक्की के अकेले पार्टी करने पर नाराज होंगी या फिर उन्हें माफ कर देंगी, ये बाद में मालूम पड़ेगा.
बिग बॉस में विक्की की सबसे खूब जमी थी. ईशा-सना और आएशा के अलावा विक्की ने मनारा संग भी अच्छा बॉन्ड शेयर किया.