29 Jan 2024
Credit: Social Media
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की ट्रॉफी हार गई हैं. मुनव्वर फारुकी ने अंकिता को पछाड़कर शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है.
लेकिन हर कोई उस वक्त दंग रह गया जब अंकिता टॉप 3 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं और विनर बनने की रेस से इतना पहले ही बाहर हो गईं.
अंकिता के एविक्शन के बाद वहां मौजूद हर कोई हैरान दिखा. ईशा का मुंह तो हैरानी से खुला का खुला रह गया. एक्ट्रेस की सास और भाभी की आंखों में भी आंसू दिखे.
अंकिता के पति विक्की जैन, जो पूरे शो में पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करते दिखे थे, वो भी अपनी पत्नी के निकलने पर उदास नजर आए.
सोशल मीडिया पर विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि जब सलमान खान अनाउंस करते हैं कि अंकिता एविक्ट हो गई हैं, तो विक्की का चेहरा मुरझा गया.
विक्की काफी इमोशनल दिखे. उनकी आंखों में आंसू आ गए, लेकिन उन्होंने अपने इमोशन्स पर किसी तरह कंट्रोल किया.
पत्नी की हार पर विक्की की उदासी साफ जाहिर कर रही है कि वो भी अंकिता से बेहद प्यार करते हैं. शो में भले ही कपल हमेशा-लड़ते झगड़ते दिखा हो, लेकिन दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए काफी प्यार भी है.
बिग बॉस में अंकिता-विक्की ने अपने रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया है. शो में आईं दूरियों को अब विक्की-अंकिता कैसे दूर करते हैं, ये भी कपल के लिए एक बड़ा चैलेंज है.