बस 10 दिन का इंतजार इसके बाद बिग बॉस 17 का विनर दुनिया के सामने होगा. फिनाले से पहले बिग बॉस हाउस में टॉर्चर टास्क हुआ. जिसके लिए बिग बॉस ने दो टीम बनाई.
टीम A में मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, अरूण और अभिषेक थे. टीम B में विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय और आएशा खान थीं. टीम B ने टास्क में टीम A के लोगों पर मिर्च-मसाला लगाकर उन्हें खूब टॉर्चर किया.
पर जब टीम B की बारी आई, तो उन्होंने किचन से सारे मसाले लेकर छिपा दिए. इस बीच मुनव्वर ने भी अपना दिमाग लगाया और छिपे हुए मसालों को ढूंढ निकाला, जिस पर अंकिता-विक्की ने उन पर गुस्सा करना शुरू कर दिया.
अंकिता-विक्की का कहना था कि ये मसाले उनके पर्सनल लग्जरी आइटम्स में आते हैं. पर मुनव्वर उन मसालों को देने को तैयार नहीं थे. लड़ाई बढ़ी, तो अभिषेक, अरुण और मनारा, मुनव्वर को बचाने आ गए.
इसके बाद अंकिता-विक्की ने मुनव्वर से बात करने की कोशिश की, लेकिन मनारा, मुनव्वर की गोद में बैठ गईं और उन्हें किसी से बात नहीं करने दी. इस पर अंकिता और विक्की दोनों को ही मनारा पर गुस्सा आ गया.
विक्की लगातार मुनव्वर से कुछ बात करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मनारा उनकी गोद से हटने को तैयार नहीं थीं. इस पर विक्की को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने मनारा को चीप कह डाला.
मनारा को चीप कहने के लिए विक्की को काफी ट्रोल किया जा रहा है. वहीं कुछ लोग विक्की को विनर मैटेरियल कंटेस्टेंट बता रहे हैं. अब कौन सही और कौन गलत, वीकेंड का वार पर सलमान खान की डोज के बाद पता चलेगा.