बिग बॉस में इस बार इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन संग एंट्री मारी है. प्रीमियर के दिन उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई.
Credit: Instagram
विक्की का मस्तमौला अंदाज ऑडियंस को पसंद आ रहा है. उनकी घर में हर किसी से पटती है. वहीं अंकिता लिमिटेड लोगों से बात करती हैं.
दोनों के बिहेवियर का ये चेंज अब उनके रिश्ते के बीच आ गया है. दोस्ती-यारी में बिजी विक्की पत्नी अंकिता को वक्त नहीं दे पा रहे. इसलिए एक्ट्रेस नाराज हो गई हैं.
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता और विक्की के बीच बहसबाजी होते देखी गई है. एक्ट्रेस पति के बिहेवियर से तंग हो गई हैं.
अंकिता कहती हैं वो अकेला फील कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- तुमने घर से आते हुए बोला था हम सब साथ रहेंगे. लेकिन हम दोनों कहीं नहीं हैं.
मेरे लिए मुझे दुनिया हर्ट नहीं कर सकती, मुझे मेरा इंसान दुखी कर सकता है. मुझे अकेलापन महसूस हो रहा है. विक्की तू हर जगह है लेकिन मेरे साथ नहीं.
ऐसा कहते हुए अंकिता रो पड़ती हैं. पत्नी को यूं परेशान देख विक्की सॉरी बोलते हैं. लेकिन एक्ट्रेस माफ करने के मूड में नहीं दिखीं.
अंकिता और विक्की के बीच ये तनाव देख उनके फैंस परेशान हो रहे हैं. उन्हें उम्मीद है जल्द कपल का पैचअप हो जाएगा.
विक्की-अंकिता शो के स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी हैं. फैंस उन्हें मिलकर गेम खेलते देखना चाहते हैं, अकेले नहीं. आपको कैसी लगती है उनकी जोड़ी?