अंकिता लोखंडे के करीबी की मौत, ल‍िखा- मां तुम्हें याद करेगी, किया अंतिम संस्कार

5 FEB 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे अपने नॉर्मल रुटीन में फिट होने ही लगी थीं कि एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा है.

इमोशनल हुईं अंकिता

अंकिता ने फैंस को एक बुरी खबर दी है. उनके पेट डॉग स्कॉच का निधन हो गया है.

एक्ट्रेस ने डॉगी की फोटो इंस्टा पर शेयर की है. इसके साथ अंकिता ने इमोशनल पोस्ट भी लिखा है.

वो कहती हैं- हे बडी, मम्मा तुम्हें बहुत मिस करेगी. स्कॉच तुम्हारी आत्मा को शांति मिले.

एक्ट्रेस की ये पोस्ट देखने के बाद उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों के कमेंट्स आने लगे हैं. सभी ने अंकिता को हिम्मत दी.

स्कॉच की आत्मा को शांति मिलने की दुआ की. स्कॉच सालों से अंकिता से साथ रह रहा था. दोनों स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते थे.

विक्की ने इंस्टा स्टोरी पर स्कॉच के अंतिम संस्कार की फोटो शेयर की है. तस्वीर में अंकिता की मां इमोशनल होती नजर आती हैं.

विक्की ने पोस्ट में बताया कि वो भी स्कॉच को बेहद मिस करने वाले हैं. फैंस ने कपल को स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है.

उनका मानना है अंकिता अपनी लाइफ में कई कठिनाइयों को फेस कर आगे बढ़ी हैं. वो इस दुख को भी झेल लेंगी.