अंकिता लोखंडे की ससुराल में आलीशान किचन, लगे हैं 2 AC, फराह ने उड़ाया मजाक

1 March 2025

Credit: Social Media

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बड़े पर्दे से कुछ समय से गायब हैं, लेकिन कुकिंग रियलिटी शोज में पति विक्की जैन के साथ नजर आती हैं. आजकल ये 'लाफ्टर शेफ' में दिख रही हैं. 

अंकिता की आलीशान किचन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोरियोग्राफर फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ अंकिता के घर की किचन में दिख रही हैं. 

फराह ने बताया कि अंकिता और विक्की के घर की किचन काफी लग्जूरियस है. काफी बड़ी है और इसमें सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं. 

इसके साथ ही फराह ने बताया कि किचन में एसी भी लगा है, जिससे खाना पकाने वाले को गर्मी नहीं लगती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टेबल पर ढेर सारा पका हुआ खाना रखा हुआ है. 

पास खड़े विक्की कहते हैं कि किचन में एसी है या नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ता. फर्क पड़ता है तो खाना पकाने वाले से जो आपके पास बेस्ट है दिलीप. 

फराह कहती हैं कि हमारे घर की किचन में एसी नहीं है. इसपर अंकिता और उनकी जेठानी हंसती हैं. फैन्स के बीच ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.