3 August 2025
Photo: Instagram @lokhandeankita
रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में पति-पत्नी की जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने फैन्स का काफी मनोरंजन किया था. तभी से दोनों सुर्खियों में आए हुए हैं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
शो खत्म होने के बाद दोनों को काफी काम भी मिला. विक्की ने एक्टिंग डेब्यू भी कर लिया. सिर्फ इतना ही नहीं अंकिता के साथ वो कुकिंग कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ' में भी नजर आए.
Photo: Instagram @lokhandeankita
हाल ही में अंकिता ने एक पॉडकास्ट में विक्की को लेकर काफी अजीब बात कह दी. अंकिता ने हैप्पी मैरिड लाइफ को लेकर एक बात रिवील की.
Photo: Instagram @lokhandeankita
जय मदान के पॉडकास्ट में बात करते हुए अंकिता ने वॉटर हीलिंग पर बात करते हुए कहा- मैं विक्की को अपना झूठा पानी देती हूं. इसके पीछे एक साइंटेफिक वजह भी है.
Photo: Instagram @lokhandeankita
अंकिता ने कहा- मैं यही रति हूं और पानी में तुलसी डाल देती हूं. वो तुलसी का पत्ता उसको खाना ही होता है. शायद इससे तेरी जुबान से अच्छी चीज ही निकले.
Photo: Instagram @lokhandeankita
तो मैं इस बात को सुनिश्चित करती हूं कि विक्की वो तुलसी का पत्ता खाए जिससे वो पूरा दिन अच्छा ही अच्छा बोले. बता दें कि अंकिता और विक्की ने काफी साल डेट करने के बाद शादी की थी.
Photo: Instagram @lokhandeankita
दोनों ही शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश हैं. हाल ही में विक्की ने अपना ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इसमें टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों को उन्होंने इनवाइट किया था.
Photo: Instagram @lokhandeankita