एनिवर्सरी पर अंकिता-विक्की की पायजामा पार्टी, शेयर कर दी बेडरूम फोटोज

11 APRIL'24

Credit: @ankitalokhande

टीवी की पॉपुलर जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को साथ रहते 6 साल हो गए हैं. 

अंकिता की एनिवर्सरी

कपल ने इस डेटिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया और फैंस के लिए फोटोज भी शेयर की, जहां दोनों रोमांटिक होते दिखे.

अंकिता फोटोज में पति विक्की जैन संग प्यार में डूबी दिखीं. फूलों से सजे बेड पर बैठे दोनों ने पोज दिए. 

अंकिता और विक्की दोनों ने ही व्हाइट कम्फर्टेबल आउटफिट पहने हुए थे. दोनों साथ में बेहद खुश लगे. 

एक फोटो में अंकिता बेड पर कूदती और चिल्लाती हुई पोज करती दिखीं तो वहीं विक्की उन्हें प्यार से निहारते दिखे. 

फोटोज शेयर कर अंकिता ने लिखा- बीती रात हमने हमारे मिलने और डेट करने की 6ठी सालगिरह सेलिब्रेट की. 

हमें आज भी नहीं पता कि हम कैसे साथ आ गए और कैसे यहां तक का सफर तय किया है. लेकिन हमें हमारा ये प्यार बहुत अच्छा लग रहा है. 

कपल की इन फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और लिख रहे हैं- दोनों कितने परफेक्ट लगते हैं. 

वहीं कुछ लोगों चुटकी लेते हुए लिखा- हमने देखा है आपका सफर बिग बॉस में, कितना बेहतरीन था. मत ही बताओ. 

वर्कफ्रंट पर, अंकिता का हाल ही में पति विक्की के साथ पिला दे शराब गाना रिलीज हुआ है. एक्ट्रेस की आम्रपाली फिल्म में भी दिखाई देंगी.