पति विक्की ने पकड़ा हीरोइन का हाथ, अंकिता को हुई जलन-लगीं घूरने, गुस्से में बोलीं- चुप रह

17 June 2025

Credit: Instagram

टीवी कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को सोमवार को फौजी 2 के इवेंट में साथ देखा गया था.

अंकिता को हुई जलन?

मनोज वाजपेयी, गौहर खान, जैद दरबार भी यहां मौजूद थे. इंटरनेट पर विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा का हाथ थामे दिखे.

वायरल वीडियो में विक्की और मीरा आपस में पैप्स के सामने बातचीत कर रहे हैं. विक्की ने मीरा का हाथ पकड़ा हुआ है.

ऐसा लगता है दोनों किसी गंभीर बातचीत में मशगूल हैं. ये सब दूर से खड़े होकर विक्की की पत्नी अंकिता देख रही थीं.

फिर जैसे विक्की पत्नी के पास पहुंचते हैं अंकिता उनसे पूछती हैं क्या हुआ था. क्या बात हो रही थी.

जवाब में विक्की कुछ कहते हैं. इसके बाद अंकिता पति को 'चुप रह' कहते हुए सुनाई दीं. दोनों के बीच पूरी क्या बात हुई, इसकी जानकारी नहीं मिली है.

लेकिन अंकिता का जेलस रिएक्शन जरूर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखने को मिलता है कैसे अंकिता मीरा को बार-बार घूरती हैं.

सभी जानते हैं अंकिता पति को लेकर पोजेसिव हैं. फैंस का मानना है मीरा और विक्की को साथ देख अंकिता को जलन हुई, इसलिए ऐसे रिएक्ट करने लगीं.