अंकिता का नावेद संग डांस, फैन्स बोले- विक्की भईया करते तो इनसिक्योरिटी जाग जाती

30 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 17 का अंत हो चुका है. इसमें नजर आईं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अभी भी चर्चा में बनी हुई हैं. शो पर अंकिता ने अपने पति को लेकर काफी इनसिक्योरिटी और पजेसिव व्यवहार दिखाया था.

अंकिता हुईं कोजी

शो में अंकिता को पति विक्की जैन का किसी भी लड़की से बात करना बिल्कुल पसंद नहीं था. हालांकि अब शो से बाहर आकर वो खुद किसी और के साथ कोजी होती नजर आ रही हैं.

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट रहे नावेद सोल ने अंकिता लोखंडे के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अंकिता उनके साथ रोमांटिक होती और उनके क्लोज जाती दिख रही हैं.

वीडियो में गाना चल रहा है. इस गाने पर अंकिता कभी नावेद को गले लगाती तो कभी उन्हें Kiss करने की एक्टिंग कर रही हैं. बैकग्राउंड में लोग उन्हें चीयर कर रहे हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अंकिता से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि अगर अभी एक्ट्रेस की जगह विक्की जैन किसी के साथ ऐसा वीडियो डालते तो बवाल हो जाता. 

एक यूजर ने लिखा, 'इसको हुआ क्या है. अभी विक्की ऐसा कुछ करते तो ये पगला जाती.' दूसरे ने लिखा, 'ये हरकत विक्की ने की होती तो इनकी इनसिक्योरिटी पीक पर होती.'

तीसरे यूजर ने लिखा, 'खुद करे तो ठीक. विक्की करे तो वुमनआइजर.' एक और ने लिखा, 'अगर ऐसा विक्की कर दे तो मैडम जी को प्रॉब्लम हो जाएगी.' एक अन्य ने लिखा, 'विक्की करे तो अपरिचित घुस जाता है.'

बिग बॉस 17 में थर्ड रनर अप रही थीं. शो के विजेता मुनव्वर फारूकी बने. शो हारने के बाद से अंकिता लोखंडे ट्रोल्स के निशाने पर आई हुई हैं.