अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 में एंट्री लेने वाले टीवी के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों के बीच हर दिन किसी ना किसी बात पर झगड़ा देखने को मिलता है. शुक्रवार के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ.
इस एपिसोड में बिग बॉस ने अदालत बैठाई थी. यहां मुजरिम मुनव्वर फारूकी थे और उनकी वकील अंकिता बनी थीं. वहीं विक्की जैन को मुनव्वर के खिलाफ बहस करनी थी.
बिग बॉस ने विक्की से मजाक करते हुए कहा कि उन्हें केस की सुनवाई से पहले अपनी फीस डिस्कस कर लें. फिर वो अंकिता से कहते हैं कि वो भी मुनव्वर से अपनी फीस के बारे में बात कर लें.
इसपर विक्की जैन ने मजाक उड़ाते हुए कहा की अंकिता की फीस वो डिस्कस करते हैं. इसपर अंकिता ने उन्हें ताना मारते हुए कहा की वो गलत हैं. एक्ट्रेस खुद भी ये कर सकती हैं.
फीस की बात पर विक्की ने जब अंकिता को दोबारा छेड़ा तो वो चिढ़ गईं. उन्होंने कहा, 'आप मेरे साथ ऐसे सब मत कीजिए क्योंकि हमारी ही लड़ाई न जाए. हमारा ही डिवोर्स केस चालू न हो जाए.'
अंकिता की इस बात को सुनकर सभी घरवाले शॉक रह गए. उन्होंने अंकिता से ऐसा न बोलने को कहा. वहीं विक्की जैन को ये बात बुरी लगी और उन्होंने कहा की ये बात वो कहते तो इसे अलग तरह से लिया जाता.
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच अक्सर झगड़ा देखने को मिलता है. इस बीच विक्की को घर की दूसरी लड़कियों के साथ ज्यादा टाइम बिताते और उनके करीब जाते भी देखा जा रहा है.